लहार एसडीएम ने आगामी बोर्ड परीक्षा के संबंध में ली बैठक

भिण्ड, 09 फरवरी। नवागंतुक एसडीएम केवी विवेक ने माध्यमिक शिक्षा मण्डल बोर्ड भोपाल द्वारा आयोजित आगामी बोर्ड परीक्षाओं को नकल रहित संपन्न कराने हेतु नवीन नगर पालिका भवन लहार के मीटिंग हॉल में महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया। जिसमें विकास खण्ड लहार एवं रौन के सभी परीक्षा केन्द्रों के प्राचार्यों एवं विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी और विकास खण्ड स्त्रोत समन्वयक लहार एवं रौन और सीसीटीवी कैमरा ऑपरेटर्स उपस्थित रहे।
बैठक में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व केवी विवेक ने सभी परीक्षा केन्द्रों के प्राचार्यों को निर्देश दिए कि वह अपने परीक्षा केन्द्र पर सीसीटीवी कैमरा की सुचारू रूप से व्यवस्था करें और सभी सीसीटीवी के यूजर पासवर्ड एवं ऑपरेटर हेतु स्थानीय शिक्षक का नाम व मोबाइल नंबर संबंधित बीईओ और बीआरसी को उपलब्ध कराएं। परीक्षा केन्द्र पर बच्चों के लिए पर्याप्त फर्नीचर की व्यवस्था, स्वच्छ पेयजल, टॉयलेट की साफ-सफाई, कक्षाओं में पर्याप्त प्रकाश आदि की व्यवस्था एवं खिड़कियों में मच्छर जाली और बाउण्ड्री वॉल या फेंसिंग एवं प्रत्येक कक्ष में दीवाल घड़ी आदि की व्यवस्था कराना सुनिश्चित करें।
एसडीएम ने कहा कि प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर बच्चियों के लिए अलग से सर्चिंग कक्ष और प्रत्येक केन्द्र पर चेतावनी पोस्टर आदि की व्यवस्था कराना भी सुनिश्चित करें। प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर बीएमओ लहार एवं रौन द्वारा सैनिटाइजर और थर्मल स्केनर की भी व्यवस्था की जाएगी। माध्यमिक शिक्षा मण्डल बोर्ड भोपाल द्वारा विकास खण्ड रौन के अंतर्गत चार परीक्षा केन्द्रों पर और लहार विकास खण्ड के अंतर्गत आठ परीक्षा केन्द्रों पर बोर्ड परीक्षा संपन्न कराई जाएगी। बैठक में विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी लहार कोमल सिंह परिहार एवं रौन करन सिंह कुशवाह, विकास खण्ड स्त्रोत समन्वयक लहार शैलेन्द्र सिंह कुशवाह एवं रौन पीएस तोमर, वरिष्ठ प्राचार्य जेआर निराला, दशरथ सिंह कौरव, भारत सिंह गौतम, राकेश सिंह तोमर, जानकी नंदन समाधिया सहित सभी प्राचार्य एवं सीसीटीवी कैमरा ऑपरेटर उपस्थित रहे।