प्रभु श्रीराम का चरित्र जीवन जीने की कला सिखाता है : राहुल

भिण्ड, 09 फरवरी। प्रभु श्रीराम का चरित्र जीवन जीने की कला सिखाता है, अगर हम सब प्रभु श्रीराम के जीवन से शिक्षा ले लें, तो एक आदर्श समाज की स्थापना हो सकती है। यह बात युवक कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री राहुल सिंह भदौरिया ने मेहगांव क्षेत्र के ग्राम गढ़ी में श्रीराम दरबार की आरती करते हुए कही। इस अवसर पर एनएसयूआई के विधानसभा अध्यक्ष अंकित तोमर, हरिओम भदौरिया, डब्बू पंडित, गोल्डी राजौरिया मौजूद थे।
उन्होंने आगे कहा कि मेहगांव में जिस तरह से धार्मिक कार्यों का आयोजन हो रहा है, उससे आपस में भाई चारा बढ़ता है। इस तरह के धार्मिक आयोजन समाज को सही दिशा देने का कार्य करते हैं। प्रभु श्रीराम हमेशा सत्य के मार्ग पर चले, उन्होंने वन में रहते हुए भालू और वानरों से मित्रता की और उन्हीं की दम पर लंकापति रावण पर विजय प्राप्त की थी, लंकापति रावण विद्वान, धनवान व बलवान भी था, लेकिन उसका मार्ग कुपंथ का था, श्रीराम के पास वन में न धन था और न ही सेना थी। लेकिन उनका मार्ग सत्य का था, इसीलिए उन्होंने विजय प्राप्त की थी, इसीलिए हम सबको भी प्रभू श्रीराम के जीवन से सीख लेनी चाहिए।