छात्रों का विद्यारंभ संस्कार समय पर कराएं : राजेन्द्र सिंह

विद्या भारती ने मनाया सरस्वती प्रकटोत्सव

भिण्ड, 05 फरवरी। विद्या भारती मध्य भारत प्रांत द्वारा मार्गदर्शित ग्राम भारती शिक्षा समिति जिला भिण्ड द्वारा संचालित सरस्वती शिशु मन्दिर विद्यालयों में मां सरस्वती जयंती पर विद्यारंभ संस्कार का आयोजन किया गया।


सरस्वती शिशु मन्दिर सोंसरा में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि की आसंदी से बोलते हुए जिला प्रमुख राजेन्द्र सिंह ठाकुर ने कहा कि आज के दिन 3 से 5 वर्ष के भैया बहिनों का विद्यारंभ संस्कार किया जाता है।
आगे उन्होंने कहा कि आज का दिन सभी शिक्षा के मंदिरों में हर्षोल्लास से मनाया गया। विद्या भारती द्वारा आयोजित सभी सरस्वती शिशु मन्दिर विद्यालयों में बसंत पंचमी सरस्वती जयंती को समर्पण दिवस के रूप में मनाया जाता है, जिसमें समाज के अधिकाधिक लोगों से चर्चा, सम्पर्क करके यथाशक्ति सहयोग देने का अनुरोध किया जाता है। जिससे वनवासी बहुल क्षेत्र में शिक्षा के लिए सहायता की जा सके। इस अवसर पर संकुल प्रमुख तिलक सिंह बघेल संयोजक मंडल आचार्य परिवार भैया बहिन एवं ग्रामीण जनों ने सहभागिता की।

शिशु मंदिर मेहगांव हुआ आयोजन

मेहगांव। सरस्वती शिशु विद्या मंदिर मेहगांव में शनिवार को विद्या की देवी मां सरस्वती का बसंत पंचमी उत्सव और विद्यारंभ संस्कार बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। विद्यारम्भ संस्कार में विद्यालय के सभी भैया, बहनों ने तथा आचार्य, दीदी ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।

इस कार्यक्रम की अध्यक्षता पं. संतोष शर्मा, मुख्य वक्ता के रूप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के खंड व्यवस्था प्रमुख विनय परमार तथा मुख्य अतिथि के रूप में संघ नगर महाविद्यालयीन प्रमुख धर्मेन्द्र गुर्जर रहे। कार्यक्रम का संचालन नीलम दीदी द्वारा किया गया। अतिथियों का परिचय लता दीदी द्वारा कराया गया तथा आभार प्रकट आचार्य देवेंद्र द्वारा किया गया।