बच्चे की मृत्यु के मामले में चिकित्सक को नोटिस

24 जनवरी को हुई घटना की जांच रिर्पोट आई

भिण्ड, 29 जनवरी। गत 24 जनवरी 2022 को कल्लो पत्नी रामलखन के प्रसव के दौरान बच्चे की मृत्यु के संबंध में जांच कमेटी द्वारा जांच की गई। उक्त जांच में यह पाया गया कि प्रसूता कल्लों का गर्भ 22 से 24 सप्ताह का था। उसकी अल्ट्रासाउण्ड रिर्पोट में भी 22 से 24 सप्ताह का गर्भ पाया गया है तथा अल्ट्रासाउण्ड रिर्पोट में यह भी उल्लेख कि बच्चा आईयूडी है। इसकी पुष्टि पीएम रिर्पोट से भी हुई है।
ड्यूटी चिकित्सक द्वारा इलाज में लापरवाही कारण बच्चा खत्म हो गया है, यह जांच रिर्पोट में प्रमाणित होना नहीं पाया गया गया। चिकित्सक द्वारा मरीज एवं उनके परिजनों की काउंसलिंग एवं समझाइश सही ढंग से नहीं की गई थी, इस जांच प्रतिवेदन के आधार पर कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस द्वारा ड्यूटी चिकित्सक डॉ. बवीता अहिरवार को कारण बताओ नोटिस दिया गया है, जिसमें सात दिन के अन्दर जबाव प्रस्तुत करने को कहा गया है। जबाव संतुष्ट न होने पर एक वेतन वृद्धि रोकने की कार्रवाई की जाएगी।