प्लेसमेंट ड्राईव का वर्चुअल आयोजन कल

भिण्ड, 29 जनवरी। आत्मनिर्भर मप्र निर्माण के अंतर्गत जिला रोजगार कार्यालय भिण्ड द्वारा प्लेसमेंट ड्राईव का आयोजन वर्चुअल तरीके से 31 जनवरी को किया जा रहा है। जिसमें जिले के बेरोजगार युवक एवं युवतियां लिंक पर अथवा बारकोड को स्केन कर 30 जनवरी तक अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते है ।
जिला रोजगार अधिकारी भिण्ड ने बताया कि प्लेंसमेंट ड्राईव में मालनपुर की जमना ऑटो इंडस्ट्रीज लिमिटेड, स्टेरलिंग एग्रो इंडस्ट्रीज लिमिटेड, पुंजलॉयड लिमिटेड, सूर्या रोशन लिमिटेड एवं अन्य कंपनियों द्वारा विभिन्न पदों पर भर्ती की जाएगी। भर्ती हेतु योग्यता न्यूनतम हाईस्कूल से पोस्ट ग्रेजुऐशन तक कंपनी अनुसार अलग-अलग रहेगी। आवेदकों से कंपनी द्वारा दूरभाष पर संपर्क किया जाएगा। कंपनी द्वारा साक्षात्कार के लिए बुलाए जाने पर निर्धारित स्थान पर नियत दिनांक को उपस्थित होना अनिवार्य होगा।

ज्ञानोदय आवासीय स्कूलों में प्रवेश हेतु परीक्षा 27 को

भिण्ड। शासकीय ज्ञानोदय आवासीय विद्यालय ग्वालियर, मुरैना, सागर, जबलपुर, रीवा, शहडोल एवं होशंगाबाद में प्रवेश हेतु कक्षा पांचवीं में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के लिए शासकीय उत्कृष्ट बालक छात्रावास भिण्ड में 27 फरवरी को सुबह 10.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक परीक्षा आयोजित की जाएगी।
जानकारी देते हुए जिला संयोजक अनुसूचित जाति एवं जनजाति कार्य विभाग द्वारा बताया गया है कि आवेदन पांच फरवरी तक वेवसाईट पर ऑनलाईन किए जा सकते हैं। प्रवेशित होने पर विद्यार्थियों के शिक्षण, आवास एवं भोजन व्यवस्था नि:शुल्क प्रदान की जाएगी। परीक्षा में अनुसूचित जाति एवं अन्य वर्गो के गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवार के छात्र भाग ले सकेंगे।